e-Pan Card Online : Instant फ्री में ऑनलाइन घर बैठे बनाएं

 आज किसी भी बैंकिंग या फाइनेंशियल से जुड़े कार्य के लिए पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है.ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड न हो तो काफी दिक्कत हो जाती है. क्या आपको पता है कि महज कुछ मिनटों में ही e-Pan Card Online : Instant फ्री में ऑनलाइन घर बैठे बनाएं जा सकते है और वो भी बिल्कुल फ्री में. और पैन कार्ड नंबर भी जनरेट हो जायेगा। यह e-Pan Card Online फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही वैध है।

e-Pan Card Onlinee-Pan Card Online : Instant फ्री में ऑनलाइन घर बैठे बनाएं

पैन कार्ड क्या है?

"PAN"परमानेंट अकाउंट नंबर 10 डिजिड का एक एल्फानुमेरिक नंबर होता है जो टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।पैन नंबर (PAN Card Number) में कार्डधारक की पहचान और टैक्स से सम्बंधित जानकारी होती है।इसलिए आपके पास अपना पैन नंबर पता होना बहुत ही ज़रूरी है।

पैन कार्ड(e-Pan Card Online) के लिए आवश्यक दस्तावेज:

पैन कार्ड (PAN Card) प्राप्त करने के लिए, ऑनलाइनआवेदन फॉर्म (फॉर्म 49A) को दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन ही करना होता है ताकि वेरिफिकेशन प्रकिर्या पूरी हो सके। परन्तु e-Pan Card Online तुरंत प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड और उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक होता है।

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

e-Pan Card Online के लिए फ्री में आवेदन कैसे करें?

आप सभी इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से Instant e-PAN के लिए मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फ्री e-Pan Card Online का लाभ केवल वे व्यक्तिगत करदाता ही उठा सकते हैं जो 18 वर्ष के हो चुके हैं और जिनके पास अभी तक पैन नहीं है और जिनका वैलिड आधार उनके मोबाइल नंबर से लिंक है।

परन्तु यह इंस्टेंट ई-पैन कार्ड केवल एक डिजिटल पैन कार्ड होता है। और यदि आप फिजिकल पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप शुल्क का भुगतान करके NSDL (Protean) या UTIITSL वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन करके फिजिकल पैन कार्ड प्राप्त सकते हैं।

Step By Step e-Pan Card Online : Instant फ्री में ऑनलाइन घर बैठे बनाएं :

स्टेप -1:  e-Pan Card Online बनवाने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.

e-Pan Card Online

स्टेप-2:  'Quick Links' में ' Instant e - PAN ' पर क्लिक करे.

e-Pan Card Online

स्टेप-3: इसके बाद दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. फिर Get New e-PAN  पर पर क्लिक करें.  

e-Pan Card Online


स्टेप-4:  आपको बताया जायेगा कि फॉर्म भरते वक्त क्या गलतियां नहीं करनी हैं.  


स्टेप-5: Get New e-PAN पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद 'confirm that' चेकबॉक्स चुनें और Continue पर क्लिक करें.  

e-Pan Card Online


स्टेप-6:  'OTP Validation' पेज पर ‘मैंने शर्तों को पढ़ लिया है (I have read the consent terms and agree to proceed further) और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूं’ पर टिक करने के बाद Generate Aadhar OTP पर क्लिक करें।  

स्टेप-7: अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें.  

e-Pan Card Online

स्टेप-8: UIDAI के साथ आधार की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स का चयन करें और Continue पर क्लिक करें.  

स्टेप-9: आधार डिटेल पेज पर I Accept/मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें.  

स्टेप-10: साथ ही आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भी एक पुष्टिकरण मेसेज मिलेगा.  

स्टेप-11:  अपनी e-Pan Card Online  एक्नॉलेजमेंट आईडी को नोट कर लें.

How To Check & Download Your Pan Card?

आप अपना e-Pan Card Online : फ्री में ऑनलाइन घर बैठे बनाने के बाद ऑनलाइन ही उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं और अपना e-Pan Card डाऊनलोड भी कर सकते हैं।

स्टेप -1: अपना e-Pan Card डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/पर जाएं.  

e-Pan Card Online

स्टेप-2:  Quick Links में Instant e PAN पर क्लिक करे. 

e-Pan Card Online


स्टेप-3: Check Status/ Download PAN आप्शन पर Continue क्लिक करें।  

e-Pan Card Online

स्टेप-4: अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करके Continue पर क्लिक करें। 

स्टेप-5: इसके बाद  ओ.टी.पी को बेरीफाई करके  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने  पैन कार्ड का स्टेट्स  दिखा दिया जायेगा।   

स्टेप-6: इसके बाद Download Your Pan Card का ऑप्शन पर क्लिक करें।क्लिक करने के बाद आपके सामने  आपका  e-Pan Card  खुल जायेगा जो कि इस तरह का होगा :

e-Pan Card Online

e-Pan Card Online

इस प्रकार आप सभी आसानी से अपना e-Pan Card बनाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।

इस लेख में मैने आप सभी पाठको को  'e-Pan Card Online : Instant फ्री में ऑनलाइन घर बैठे बनाएं ' स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। ताकि आप सभी पाठक आसानी से अपना e-Pan Card Online फ्री में बना सके।


और अंत में मैं यह आशा करता हूं कि यह लेख आप को बेहद पसंद आया होगा और आप सभी इस लेख को लाइक, कमेंट करके अपने मित्रो व परिवार में शेयर करेंगे जिससे आधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। 

धन्यवाद!


FAQs : e-Pan Card Online : Instant फ्री में ऑनलाइन घर बैठे बनाएं

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनता है?

प्रिय रीडर यदि आपको अर्जेंट पैनकार्ड की जरूरत है तो आप e-filling के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर जाकर 5 मिनट में e-Pan Card Online प्राप्त कर सकते है।

क्या मैं फ्री में पैन कार्ड बना सकता हूं?

हां, यदि आपके पास एक वैलिड आधार नंबर है और वह मोबाइल फोन से लिंक है तो आप निःशुल्क e-Pan Card Online बनवा सकते हैं।

क्या एक व्यक्ति बहुत सारे पैन कार्ड रख सकता है?

नहीं,किसी व्यक्ति के लिए एक से अधिक पैन कार्ड रखना गैर-कानूनी माना जाता है। यदि आपके पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं तो अन्य सभी पैन कार्ड संबंधित अधिकारी को जमा कर दें।

क्या पैन कार्ड की समय सीमा समाप्त हो जाती है?

नहीं,पैन कार्ड की समय सीमा समाप्त नहीं होती है. बल्कि, इसे अपडेट और दुबारा से प्रिंट किया जा सकता है।

क्या पैन कार्ड में तत्काल ( Instant e - PAN ) की सुविधा होती है?

हाँ , e-filling के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर जाकर 5 मिनट में e-Pan Card Online प्राप्त कर सकते है।

क्या मैं पैन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकता हूँ?

हां,आप पैन कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने